जिया मानेक की शादी: कौन हैं ‘गोपी’ बहु के पति वरुण जैन ?

Famous India TV Serial “साथ निभाना साथिया” में “गोपी बहु” का किरदार निभाने वाली जिया मानेक ने वरुण जैन से शादी कर ली। जाने कौन हैं ये वरुण जैन?

जिया मानेक की शादी:

21 अगस्त को जिया मानेक ने अपने Insta पे एक Post किया था जिसमें लिखा था “Today we are husband and wife”। शादी में Press Media कोई भी नहीं था सिवाय इनके Family और Friends के। साथ ही वे लोग किसी अन्य प्रकार के शादी के जोड़े पहने हुए थे जो एक पारंपरिक शादी को दर्शाता है। जाने कौन है हो पारंपरिक शादी?

Wedding pic of Gia manek and Varun Jain
Wedding pic of Gia manek and Varun Jain

जिया मानेक और वरुण जैन के शादी की परंपरा

अपने शादी पोस्ट में एक हैशटैग Use किया था “#bhutashuddhiwedding”। यानी भूता शुद्धि विवाह यह एक प्रकार की अनूठी पारंपरिक शादी है जो एक यौगिक परंपरा पर आधारित है। इसमें अपने शरीर के पांच तत्वों को शुद्ध करना होता है ताकि जोड़े हमेशा खुश रहें।

Wedding pic of Gia manek and Varun Jain
Wedding pic of Gia manek and Varun Jain

कौन है वरुण जैन?

जिया मानेक TV Serials का एक चमकता सितारा हैं वहीं दूसरी ओर वरुण जैन इस ग्लैमर की दुनियां से काफी दूर है। वो एक मुंबई के स्थायी बिजनेसमैन है,एक निजी व्यक्ति जो Social Media पे न के बराबर रहता है।

Varun Jain
Varun Jain

इससे पहले वह अपने Career में TV Shows में काम भी कर चुके है जैसे की, “दिया और बाती हम” में मोहित राठी और “साथ निभाना साथिया” में चिराग मोदी के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने “मेरे अंगने में,” “तेरा मेरा साथ रहे,” “स्वराज,” “पहरेदार पिया की,” और “काली: एक अग्निपरीक्षा” जैसे शो में भी काम किया है।

जिया मानेक और वरुण जैन के कहानी

जिया और वरुण की प्रेम कहानी किसी मूवी की स्क्रिप्ट से कम नहीं है जिसमें प्यार है पर दिखावा नहीं। दोनों एक दूसरे को साले से जानते थे, अच्छी दोस्ती भी थी और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। यह बात पूरी दुनिया से छुपा के रखा ताकि इनके रिश्ते में कोई दूरी न आए किसी की नजर ना लगे। समय बीतता गया दोनों को लगा अब हमारे रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए और फिर 21 अगस्त को Family और Friends की मौजूदगी में शादी कर ली।

Wedding pic of Gia manek and Varun Jain
Wedding pic of Gia manek and Varun Jain

जिया मानेक का Career

जिया मानेक का Career एक बड़े TV Show से जुड़ा हुआ है। अपने Career की शुरुआत छोटे अभिनय से की थी लेकिन जिया को मेहनत का फल तब मिला जब वो Star Plus के एक Show में आईं।

Sath Nibhana Sathiyaa TV Show
Sath Nibhana Saathiya TV Show (Credit: Wikipedia)

इस Show में जिया ने एक संस्कारी बहु का रोल निभाया जो बिल्कुल शांत स्वभाव और अनपढ़ बनने के साथ एक मर्यादा में रहने वाली बहु का प्रतीक है। जिया का यह रोल लोगों को धीरे-धीरे पसंद आने लगा। Fans जिया का Real Name छोड़कर गोपी बहु बुलाने लगे और तब से यह Gopi बहु के नाम से Famous हो गई और बन गई TV Serials का एक चमकता सितारा

Gia Manek,Gopi Bahu
Gia Manek / Gopi Bahu

जिया मानेक की वजह से “साथ निभाना साथिया” TV Show की टीआरपी आसमान छूने लगी। इस Show का एक सिन है जिसमें गोपी बहु ने अहम यानि अपने पति का Laptop पानी से धो दे देती है। आज भी वो सिन Social Media पर Memes के रूप में आती है।

इसके अलावा जिया मानेक ने Sub TV के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘जेनी और जीजू’ में एक चुलबुली और जादुई ‘जेनी’ का किरदार निभाया। इस रोल में उन्होंने अपनी कॉमेडी टाइमिंग और एक अलग अंदाज से लोगों को फिर से प्रभावित किया। जिया और TV Shows में काम करते गई और अपने आप को एक सितारा के रूप में चमकाती गईं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top