15 अगस्त की काली सच्चाई!

सबसे पहले आप सभी को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं। जैसा आपको पता है 15 अगस्त के दिन ही हम लोगों को अंग्रेजो से आजादी मिली थी लेकिन आज वो आजाद देश एक अंधेरे चला जा रहा है।

Happy Independence Day photo

15 अगस्त का काला सच

लोग कहते है आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था लेकिन एक झंडे को देखकर Salute किया जाता है ये तक नहीं मालूम, जब राष्ट्रगान शुरू होता है तो जहां रहते है वहीं पे खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हैं लेकिन, ये सब कहा हो रहा है।

Standing the front of Indian Flag (Credit: wordpress.com)

राष्ट्रगान चल रहा है कोई बात कर रहा है,कोई खेल रहा है, कोई धूम्रपान कर रहा है। यहां तक जब मैं स्कूल जाता था उस समय देशभक्ति गीत और देशभक्ति के नाटक हुआ करते थे पर आज के समय गीत हो रहे हैं लेकिन दिखावट के, नाटक हो रहे है लेकिन दिखावट के, अरे अब तो भोजपुरी गाने बजाकर Dance भी कर रहे हैं।

पहले तो हम बहुत खुश रहते थे “अरे भाई आज तो स्कूल में झंडा फहराया जाएगा कितना मजा आएगा यार ” लेकिन वो खुशी आज के बच्चों में नहीं दिखाई दे रही क्यों, क्योंकि उनकी परवरिश अच्छी नहीं हो रही है “15 अगस्त के दिन लडडू मिलेगा जो बेटा” ये सिखा के भेज रहे हैं।

My Friends On 15 August

आज अपने पुराने स्कूल गया, कोई चहल पहल नहीं एकदम शांत सा माहौल ना देशभक्ति गाने बज रहे हैं जिसको जो करना है वो कर रहा है। इस समय की Yuth की सोच यही है स्कूल जाना है लड्डू खाना है। एक Shocking बात बताऊं तो गांव के मुखिया झंडा फहराने के बाद गए वाह!

महान है यार इतना ही नहीं Social Media पे झंडे को लेकर बुरे गाने भी गए जा रहे हैं जिसका देशभक्ति से दूरी दूर तक कोई संबंध नहीं

Singing a song for Independence Day

जरा सोचो जिस झंडे को मिट्टी पे गिरा देखने के बाद उसे उठाकर कहीं बांध देते है ताकी उसका अपमान न हो लेकिन कुछ लोग ऐसी जो अपने होठों पर झंडा बना ले रहे है और कहते है हम देशभक्त हैं।

A girl makes flag on Lips

आजकल यही चल रहा है अपने देश की देशभक्ति बस Video में अश्लीलता के साथ दिखाई दे रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top