आज आपको 4 चौंकाने वाली Trending News के बारे में बताएंगे।
1.New Reality Show PPP
PPP का मतलब पति पत्नी और पंगा, ये एक Reality Show है जो 2 अगस्त से Colours TV पर शुरू हो चुका है। इस Show को Host करने वाले है मुन्नवर फारूकी और सोनाली बेंद्रे।

PPP Show में क्या होगा?
इस Show आपके Favourite Married Couples होने वाले है जिनके नाम निम्नलिखित है : हिना खान- रॉकी जायसवाल, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, गीता-पवन और सुदेश लहरी-ममता लहरी आदि इन जोड़ियों में लड़ाई झगड़े प्यार में तकरार, ड्रामा सब होगा जो बहुत रोमांचक होने वाला है।

2.IIT Bombay के Student ने किया Suicide
IIT Bombay जिसमे एक 24 साल के लड़के ने Hostel के टैरेस पर से खुद कर जान दे दी। लड़के का नाम Rohit Sinha था और Meta Science के 4th Year का Student था नीचे वाली Video में वही Spot है जहां ऊपर से Body गिरी थी।
3.Prema Nand Maharaj ने अपने एक भक्त को ये क्या बोल दिया?
दरअसल Prema Nand Maharaj के हाल हीं में एक प्रवचन में एक भक्त ने अपनी प्रार्थना सुनाई, कहा कि महाराज जी मेरे पीठ में बहुत दर्द है , आपका आशीर्वाद मिल जाता तो बहुत अच्छा होता। महाराज जी ने कहा मेरे आशीर्वाद से तुम्हारे पीठ का दर्द गायब नहीं होगा उसके लिए तुम्हें Doctor के पास जाना पड़ेगा।
4.Spider Man Upcoming Movie
अगर तुम भी Spider Man के Fan हो तो समझ लो इस Article को पढ़ने के बाद बहुत खुश होने वाले हो क्योंकि Finally Sipder Man की नई Movie आने वाली है। इस Movie का नाम है “Spider Man Brand New Day” इसका First Look Reveal हो चुका है और ये 31 July 2026 को आने वाली है।
Thanks For Reading.