दोस्तों आज फिर नई चटपटी मसालेदार Trending News लेकर आ चुके है जो Social Media पर बहुत Viral हो रही है।
1. Urfi Javed ने अपने फिलर्स को हटवाया
कुछ दिन पहले Social Media पर एक Video Viral हो रही थी जिसमें Urfi Javed का चेहरा पूरी तरह से सूज चुका था।
दरअसल 9 साल पहले Urfi Javed ने अपने लिप में फिलर्स करवाए थे जो “मिसप्लेस” थे अब फिलर्स हटवाने के बाद उनका चेहरा पूरा सूज गया। लोग उनका मजाक उड़ाने लगे। Seriously जो लड़की पहले पारी जैसी दिखाती थी अचानक वो भयंकर परी बन जाए तो लोगों को तो झटका लगना ही है। खैर ये ज्यादे दिन तक चला नहीं जब उर्फ Normal हुई तब सबके होश उड़ गए।
उनकी खूबसूरती ने लोगों के मुंह Indirectly चाटा मार दिया है l
2. महिलाएं कर रही हैं अनिरुद्धा चार्य जी महाराज का विरोध
अनिरुद्धा चार्य जी महाराज को महिलाएं जम कर विरोध कर रही है क्योंकि उन्होंने अपने सत्संग में ये बोल दिया थी की “25 साल की लड़कियां इधर उधर मुंह मारती हैं।”
इसमें क्या गलत कहा, आजकल यही तो चल रहा है छोटे -छोटे बच्चे इन प्यार मोहब्बत के चक्करों में पड़ रहे हैं तो बड़े लोगों का Level और भी बड़ा होगा न या फिर महिलाएं इस बात का विरोध कर रही हैं की उन्होंने Bad Words (मुंह मारती) किया तो फिर वो सब क्या है जिसमें Movies, Web Searies के अंदर Bad Words का इस्तेमाल क्या जाता है। उनपर कोई विरोध क्यों नहीं करता है वो भी तो Bad Category में आते हैं।
3. Avtar Movie का ये Fact आपको मालूम नहीं होगा।
तुम सबको मालूम होगा की Avtar Movie 18 December 2009 में आई थी। उसी तरह Avtar 2 Movie 16 December 2022 को आई थी And Same उसी तरह Avtar 3 Movie भी 19 December 2025 को आने वाली है। वैसे इसका Trailer Release हो चुका है But The Main Factor Is That की Avtar 3 के बाद भी कोई Next Part आता है तो इस Calculation के हिसाब से वो भी December महीने में ही Release होना चाहिए। आपको क्या लगता है कमेंट में जरूर बताना।
4. America में हुआ एक Plane हादसा
जिस तरह Ahmedabad में Plane हादसा हुआ था उसी तरह America में भी एक प्लेन हादसा हुआ है। AA3023 नाम का Plane था जिसके Landing Gare में आग लग गई। उसमें 173 यात्री और 6 क्रू Members थे हालांकि उन सबको Safely बाहर निकाल लिया गया है।
5. घर के अंदर घुसा King Kobra, भागने के बजाय बनाई उसके साथ Video
क्या होगा दोस्तो अगर तुम्हारे घर में Suddenly King Kobra घुस जाए ? मैं अपनी बताऊं तो वहां पर एक सेकंड भी नहीं रुकूंगा। भाई King Kobra है’ काट लिया तो ‘ डरना जरूरी है लेकिन डर सबके अंदर नहीं होता।
उस बंदे को थोड़ा सा भी डर नहीं लग रहा, भागने के बजाय आराम से बैठा हुआ है और उसका Video Shoot कर रहा है। मतलब सोचो यार बंदे के पास कितनी हिम्मत है थोड़ी सी भी घबराहट नहीं। यहां पर वो वाला Example जच रहा है।“Eat Five Star And Do Nothing”
ये था Second Part इसमें में और ज्यादे लग रहा है। अरे उसे नहीं मुझे ! भाई देख के ही फट रही है तो सामने आ जाएगा तो क्या होगा। खैर, सामने अगर King Kobra है तो उसके सामने भी “King Of Snake” है।
- OG Opening Day Collection: Pawan Kalyan ने Box Office पर मचाया धमाका
- मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2023 – साउथ सिनेमा का गर्व
- JOLLY LLB 3 OPENING DAY COLLECTION: कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान!
- OG Movie 2025: पवन कल्याण की नई धमाकेदार फिल्म
- Bigg Billion Days iPhone 16 Series: भारी Discount और बंपर ऑफर्स का मौका
