Jolly LLB 3 कब आएगी ? Trailer में हुआ अक्षय कुमार और अरशद वासी के बीच झगड़ा !

Finally Jolly LLB 3 मूवी का Release Date आ चुका है और आपको बता दूं इसके Trailer के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे। अक्षय कुमार और अरशद वासी आपस में क्यों झगड़ने लगते है?

Jolly LLB 3 कब आ रही है?

ये Movie 19 September 2025 को आने वाली है। ये मूवी Comedy से भरपूर और मनोरंजक होने वाली है। क्योंकि इस बार मूवी में दो jolly का रोल है पहला मेरठ के jolly त्यागी (अरशद वासी)और कानपुर के jolly मिश्रा (अक्षय कुमार)। दोनो वकील मिलकर धमाल मचाने वाले है और जज के रोल निभाने वाले (सौरभ शुक्ला) बीच में पीसने वाले है। सच में ये मूवी बहुत ही शानदार मूवी होने वाली है सभी किरदार अपनी Acting से दिल जीत लेने वाले हैं।

Jolly LLB 3 First Look
First Look Of Jolly LLB 3 (Credit: Hindustan Times 100

अक्षय कुमार और अरशद वासी में क्यों हुआ झगड़ा?

सबसे पहले बात Jolly LLB 3 का Trailer Release हो चुका है और इसके First scene की बात करें तो पहले केस की सुनवाई में (अरशद वासी )Jolly Tyagi नजर आते हैं उसके बाद (अक्षय कुमार) Jolly मिश्रा नजर आते हैं।

अक्षय कुमार और अरशद वासी (Credit: Star Studios)

दोनों Actor की पहली बहस कोर्ट में ही हो जाती है जब जज की बात अक्षय कुमार नहीं मानते है। उसके बाद तो अपने केस को लेकर Responsible हो जाते है एक दूसरे के खिलाफ चले जाते है आपस में झगड़े तक करने लगते हैं। आमतौर पे कोर्ट में कैसे आते है बल्कि इस मूवी में क्लेश आते हैं जो काफी मजेदार होता है।

Fight Scene Akshay Kumar Between Arshad Warsi

Here Is The Trailer Of Jolly LLB 3 :

ये Fight Scene Social Media पे बहुत Viral हो रही है। सभी Fans को पसंद भी आ रही है अब बस इंतजार पूरी मूवी का है। जब Trailer ने इतना धमाल मचा रखा है तो मूवी आएगी तो एक अलग ही Vibe होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top