Achyut Potdar एक जाने माने कलाकार थे खासकर वो 3 idiots के एक Dialog को लेकर “अरे कहना क्या चाहते हो” लेकिन विश्वास नहीं हो रहा की आज वो हमारे बीच नहीं रहे।

Achyut Potdar कैसे मरे
ये सवाल सबके मन में चल रही है, किसी को विश्वाश नहीं हो रहा आखिर ये कैसे मरे? हालांकि मौत की वजह के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन वो उम्र संबंधी बीमारियों से जुझ रहे थे।
18 अगस्त को जब उनकी तबियत खराब थी उस दौरान ठाणे के ज्यूपिटर Hospital में भर्ती कराया गया था और वहीं पर उन्होंने ने अपनी अंतिम सांस ली।

Achyut Potdar के Career के बारे में
इनके अगर Career के बारे में बात करें तो इन्होंने 125 से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्में की थी यहां तक की 95 TV Show, 26 नाटकों और 45 विज्ञापनों में काम किया था। लेकिन इन सब के अलावा वो एक Dialog से ज्यादा प्रसिद्ध हुए !

Picture देख तो समझ हीं गए होगे की आखिर ये किस Film का Dialog है? जी हां आपने सही समझा ये 3 Idiots Film के अंदर का Dialog है। Ranchod Das Chanchad यानी आमिर खान ने प्रोफेसर से मतलब Achut Potdar से Funny Way में अपनी किताबें और Books मांगी लेकिन उनको समझ नहीं आया तब जाकर उन्होंने वो Dialog बोला।“आखिर कहना क्या चाहते हो”
Achyut Potdar का ये Dialog बाद में जाकर प्रसिद्ध हुआ। दरअसल जब भारत के लोग Social Media पे ज्यादा Active रहने लगे उनके बीच में Creaters भी आए और Achyut Potdar का ये Dialog“आखिर कहना क्या चाहते हो” Memes के रूप में उसे करने लगे जो धीरे लोगों के पास पहुंचे और उनको अच्छा लगा ऐसे में, ये सभी को भा गए।

Achyut Potdar के बारे में ये जानकारी आपके होश उड़ा देगी
दरअसल Film Industry में आने से पहले वे प्रोफेसर बनकर मध्यप्रदेश रीवा में पढ़ाते थे। उसके बाद वे भारतीय सेना में शामिल हुए और 1967 तक देश की सेवा की। फिर, वहां से रिटायर होने के बाद Indian Oil में एक कार्यकारी के रूप में 25 साल तक काम किया। इतना सब कुछ कर लेने के बाद उन्होंने Film Industry में कदम रखा। Wow! सच में ये सब हमारे लिए किसी Inspiration से कम नहीं है।

-
OG Opening Day Collection: Pawan Kalyan ने Box Office पर मचाया धमाका
Finally जिस पल का इंतजार था वो आ गया है, पवन कल्याण की नई फिल्म OG(They Call Him OG) आ […]
-
मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2023 – साउथ सिनेमा का गर्व
साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 2023, उनके 40+ साल के सिनेमा योगदान और बेहतरीन अभिनय के […]
-
JOLLY LLB 3 OPENING DAY COLLECTION: कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान!
JOLLY LLB 3 OPENING DAY COLLECTION, फिल्म ने पहले दिन कितने की कमाई, क्या अक्षय कुमार और अरशद वारसी की […]


