Table of Contents
जैसा कि आपको पता है “Coolie”14 अगस्त 2025 को थियेटर में रिलीज हुई थी। जिन लोगों ने यह चांस मिस कर दिया था अब उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। Coolie OTT Release का Date आ गया है। अब घर बैठे भी देख सकते है यह फिल्म, जाने कब होगी रिलीज और किस प्लेटफॉर्म पर कितने भाषाओं में?
Cooli OTT Release: अब घर बैठे भी देख सकते हैं।
Bollywood में जब कोई बड़े सुपरस्टार की फिल्म आती है तो लोगों के अंदर एक गजब का उत्साह देखने को मिलता है। खासकर तब, जब रजनीकांत जैसे लेजेंडरी हीरो की फिल्म हो, लोगों के अंदर का उत्साह दोगुना हो जाता है।

फिल्म”Coolie“जब थियेटर में रिलीज हुई थी तब खूब धमाल मचाया था रजनीकांत और नागार्जुन का Action ड्रामा लोगों को बहुत पसंद आया। अब Coolie OTT Release का समय आ गया है जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
Collie OTT Release Details
सबसे पहले बता दूं कि “Coolie“ फिल्म को डायरेक्ट लोकेश कनगराज ने किया है। इनकी पहचान आप मास एक्शन फिल्म से भी कर सकते हैं। 11 सितंबर 2025 को यह फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है। प्लेटफॉर्म की बात करें तो Amazon Prime Video का प्लेटफॉर्म रहेगा जो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
स्टारकास्ट :
- रजनीकांत
- नागार्जुन
- श्रुति हासन
- उपेंद्र
- सथ्याराज
- सौबिन शहीर
इतना ही नहीं, फिल्म में आमिर खान और पूजा हेगड़े का भी एक स्पेशल रोल है। इसका मतलब Multi Star Cast की दुकान।
थियेटर से OTT तक का सफर
फिल्म का थियेटर रिलीज 14 अगस्त 2025 को हुआ था यानी Independence Day के एक दिन पहले। इस मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी पहले दिन ही “Cooli” ने Box Office पर अच्छी कमाई कर ली। लेकिन आजकल के लोग ज्यादातर फिल्मों का इंतजार OTT पर करते हैं ताकि घर बैठकर आराम से देख सकें।
चलो सबकी इंतजार की घड़ी खत्म हो गई, जल्द ही Amazon Prime Video पर “Cooli” रिलीज होने वाली है।

OTT Release पर बड़ा Scam
11 सितंबर यानी की आज Coolie OTT Release होने वाली है जो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में होने वाली है। हिंदी वर्जन अभी उपलब्ध नहीं होगी। जबकि रजनीकांत और नागार्जुन जैसे सुपरस्टार के Fans ज्यादातर हिंदी बेल्ट से ही हैं। Socail Media पर भी इस बात को लेकर सवाल उठा रहे है आखिर इतनी बड़ी फिल्म को Hindi ऑडियंस के लिए क्यों मिसिंग है?
Coolie OTT Rights की कीमत? Amazon Prime ने कितने पैसों में खरीदा?
आजकल फिल्मे OTT प्लेटफॉर्म पर बिकना एक बहुत ही अहम बात हो गई है। थियेटर रिलीज होने के बाद मेकर्स अपनी फिल्मों को OTT पर बेच देते हैं जिससे उनकी मोटी कमाई हो जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Coolie OTT Rights को Amazon Prime Video ने करीब ₹250-300 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा है। सच कहूं तो फिल्म खरीदने की डील अलग अलग फेक्टर्स पर डिपेंड करती है-
- Star Cast की Popularity
- फिल्म का Budget
- थिएटर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन
- रीजनल और इंटरनेशनल दर्शकों की डिमांड
दो बड़े सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन की Popularity देखते हुए यह डील पहले से ही तय थी कि Prime वीडियो इसे प्रीमियम कीमत पर खरदेगा। इस तरह, मेकर्स को थिएटर कलेक्शन के साथ-साथ OTT से भी शानदार कमाई हो रही है।