India’s Most Expensive Car : Features जानकर हो जाएंगे हैरान

India में बहुत सी कारें है जिनकी अपनी एक अलग पहचान है मगर ऐसी कौन सी कारें हैं जो सबसे ज्यादे महंगी हैं।I Mean,“India’s Most Expensive Car”

आज हम जानेंगे “India’s Most Expensive Car” के बारे में :

Rolls-Royce Phantom VIII EWB :

सबसे पहले आपको बता दूं ये Car इतनी महंगी है की कुछ ही लोग इसी खरीद पाए हैं क्योंकि इसे हाथो से Customize किया जाता है जिसकी वजह से कीमत और बढ़ जाती है।

India's Most Expensive Car
रॉयस फैंटम VIII EWB (Credit:James Lipman )

  • Length : इस कार की लंबाई करीब 220 मिमी है। अब समझ लो पीछे बैठने वाले लोगों के लिए एक Comfortable जगह मिलती है।

  • Performance : अगर इसके Performance की बात करें तो यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 5 सेकंड में ही पकड़ सकती है। Top Speed की बात करें तो 250 किमी/घंटा है और इसमें 8 Speed Automatic Transmission फिट है जिसकी वजह से इंजन की Power को पीछे के पहियों तक पहुंचाता है।

  • Engine : यह एक ऐसा पैट्रोल इंजन है 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 की टेक्नोलोजी फीट है जो 563 bhp की पावर और 900 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

  • Interior : इसके इंटीरियर के तो आप दीवाने हो जाएंगे जैसे ये पूरी तरह wood की दिखाई देती है लेकिन उसमें धातु की Finishing होती है जो हमें Luxurious महसूस करवाती है। हालांकि ये सब Coutimization पर बनता है।
Rolls-Royce Phantom VIII EWB
Rolls-Royce Phantom VIII EWB

वैसे मैं इसकी और Features के बारे में बात करूं तो फैंटम में एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 9 एयरबैग्स, ट्रैक्शन Control, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 360° Camera, Night Vision ऐसी बहुत सारी Features मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top