Site icon khabar Din tak

Sanjaya Datt ने खरीदी 3.71करोड़ की Luxury Car: Features जानकर हो जाएंगे हैरान!

Sanju Baba उर्फ Sanjay Datt नाम तो सुना ही होगा, इन्हें कौन नहीं जानता,Bollywood के सबसे बड़े खलनायक! आज एक बार फिर यह हेडलाइंस में आए आ गए है। लेकिन इस बार एक खास वजह है और वो इनकी New Luxury Car, जिसका दाम और Features जानकर हो जाएंगे हैरान!

Sanjay Datt Stand With His New Car

Sanjay Datt की नई Luxury Car

“Luxury” Word सुनने के बाद मन में एक अलग ही Feeling आती है। लेकिन यहां बात Sanjay Datt की है वो खुद अपने आप में एक खलनायक है, महंगी गाड़िया रखने का शौख रखते हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर Sanjay Datt ने एक नई Luxury Car ले ली। यह Car जाने माने बड़े लोगों की पसंद में आती है।

Mercedes-Maybach GLS600 Photo,From Cars Dekho

Sanjay Datt की नई Luxury कार के Feauters

सबसे पहले आपको बता दूं Sanjay Datt ने जो New Luxury Car ली है, उसका नाम है Mercedes-Maybach GLS600, इसका Price 3.71₹ करोड़ है-जी है आपने बिल्कुल सही सुना! यह एक Luxury कार है जिसे सब कोई खरीदना चाहता है।

Sanjay Datt Standing With His New Car

Mercedes-Maybach GLS600 के Features की बात करें तो इसमें 4.0L ट्विन-टर्बो V8 इंजन, 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) शामिल हैं। इसमें लग्जरी के लिए Napa लेदर, रियल वुड ट्रिम,(fragrance) डिफ्यूज़र, और हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स हैं. टेक फीचर्स में डुअल 12.3-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, रियर पैसेंजर्स के लिए अलग स्क्रीन, Burmester ऑडियो सिस्टम, और ADAS सुरक्षा तकनीक शामिल हैं.

Mercedes-Maybach GLS600

इंजन और परफॉरमेंस (Engine & Performance) :

एक्सटीरियर और इंटीरियर (Exterior & Interior):

टेक्नोलॉजी और सेफ्टी (Technology & Safety):

Sanjay Datt का Luxury Car Passion

ऐसी बात नहीं की लोग नहीं जानते, Sanjay Datt गाड़ियों के काफी शौकीन हैं। उनके गैरेज में एक से बढ़कर एक Bike और cars मौजूद हैं जो एक Luxury Look देती हैं। अब इस नई Car के आने से और भी शोभा बढ़ गई है। उनकी नई Car एक ऐसी Car है जो दुनियाभर के सेलिब्रिटियों के पसन्द लिस्ट में आती है।

Mercedes-Maybach GLS600 pic from Cars Dekho

Social Media पर Fans का Reaction

जब से Sanjay Datt ने अपनी New Luxury Car ली है Social Media पर उनके Fans का Reaction Pic पर है। कोई कह रहा है “Baba is back in style”, तो कोई लिख रहा है “खलनायक का स्वैग अलग लेवल का है”। ये तो Clear है की Fans उनकी Luxury Life को लेकर काफी Excited हैं।

Sanjay Datt

Sanjay Datt की Networth

रिपोर्ट्स के मुताबिक Sanjay Dutt की net worth लगभग ₹295 करोड़ है। कुछ अंतरराष्ट्रीय पोर्टल्स इसे $30 मिलियन (करीब ₹246 करोड़) भी बताते हैं।

Income Source:

Sanjay Datt

तो Sanjay Datt अपने आप में एक खलनायक हैं। कभी Acting से लोगों का दिल जीत लेते हैं तो कभी अपनी Luxury Life दिखाकर सबको Shock में डाल देते हैं। खैर, अब देखना ये है कि Sanjay Datt कब अपनी नई कर का Showcase Social Media पर करते हैं।

Exit mobile version